शहनाज़ हुसैन के ब्यूटी टिप्स से पाएं ग्लोइंग स्किन…
सर्दियों में आपकी स्किन अगर खराब हो जाती है तो आपको इन घरेलू नुस्खों के बारे में जरुर पता होना चाहिए ये आपकी स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बना देंगे।
अगर आपकी स्किन ग्लो करेगी तभी आप खूबसूरत भी दिखेंगी। शहनाज़ हुसैन के ये ब्यूटी टिप्स हर लड़की फोलो करती है और आपने अगर इन्हें मिस कर दिया है तो हम आपको अब ये ब्यूटी टिप्स दे रहे हैं।
रुखी त्वचा के लिए
अगर आपकी स्किन सर्दियों में रुखी और बेजान हो रही है तो आप 2 चम्मच दही में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर उससे अपने चेहरे की मसाज कर लें और फिर उसे साफ पानी से धो लें। दिन में एक बार इसे जरुर इस्तेाल करें हफ्तेभर में आपकी स्किन पर निखार आना शुरु हो जाएगा। इस नुस्खे का कोई नुकसान नहीं है।
स्किन कॉम्प्लेक्शन
स्किन का कॉम्प्लेकशन अगर खराब होता जा रहा है, ज्यादातर ये समस्या मौसम बदलने से होती है। ऐसे में आप एक बाउल में नींबू का रस लें उसमें खीरे का जूस और दूध सब बराबर मात्रा में डालकर मिक्स कर लें।
रातों रात फेमस हो गया ये भारतीय साबुन, वजह जानकर उड़ गए सबके होश…
इसे आप अपने चेहरे पर लगाएं और फिर 15 मिनट बाद अपने चेहरा धो लें इससे आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा और आपको ग्लोइंग स्किन मिलेगी।
चेहरे के दाग धब्बे
अगर आपके चेहरे के दाग-धब्बे दूर नहीं हो रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है ये के घरेलू नुस्खा आपको जरुर मदद करेगा। एक कटोरी लें उसमें 20ml नींबू का रस और 10ml शहद मिलाकर उसे अपने चेहरे पर लगाए।
हल्के हाथों से चेहरे की 5 मिनट मसाज करें और फिर 20 मिनट बाद चेहरा धो लें। दिन में एक बार आप ये कर सकती हैं अगर आपकी स्किन ज्यादा खराब है नहीं तो हफ्ते में 2-3 बार आप इसे इस्तेमाल करें इससे आपको फायदा होगा।
लावारिश शवों के साथ ये आदमी करता है ऐसा काम, जिसे जानकर डर से सहम जाएंगे आप…
पिंपल की परेशानी
अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स बार-बार हो जाते हैं तो आपको चंदन का फेसपैक यूज़ करना चाहिए। पहले आप चंदन का फेसपैक लगाकर अपने चेहरे को 15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें फिर आप नीम के पत्तों से बना सोल्यूशन फेस पर लगाएं।
ये आप जानती ही हैं कि नीम में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जिससे चेहरे पर बार-बार पिंपल होने की परेशानी खत्म होती है।
ऑयली स्किन
ऑयली स्किन वाली लड़कियों को तो सालभर चेहरे पर कोई ना कोई समस्या जरुर होती रहती है। आपकी स्किन अगर ऑयली है तो आपके 1 चम्मच दही में 10 ml टमाटर का रस मिलाकर उसका पेस्ट बनाना चाहिए और फिर उसे अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद चेहरे को धोना चाहिए इससे आपको काफी फायदा होगा।