यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख़ घोषित, देखें लिस्ट

बोर्ड की परीक्षाएंलखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की वजह से टाली गई उप्र बोर्ड 2017 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथियां दोबारा घोषित कर दी गईं हैं। बोर्ड की परीक्षाएं अब विधानसभा चुनाव के बाद 16 मार्च से शुरू होंगी और 21 अप्रैल तक चलेगी। हाईस्कूल की परीक्षा 16 मार्च से एक अप्रैल तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक होगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं उप्र बोर्ड के सभापति अमरनाथ वर्मा ने बताया, “हाईस्कूल की परीक्षा 16 मार्च से एक अप्रैल तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक कराई जाएगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 60 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। 10वीं में 34,04,471 और 12वीं में 26,24,681 यानि कुल 60,29,152 लाख रेगुलर और प्राइवेट परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है।”

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने इससे पहले आठ दिसम्बर को परीक्षा की तिथियां घोषित की थीं, लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण चुनाव आयोग ने इस पर रोक लगा दी थी। उप्र बोर्ड ने चुनाव आयोग को पत्र लिख विधानसभा चुनाव के बाद परीक्षा कराने और तिथि घोषित करने की अनुमति मांगी थी। विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया 15 मार्च को पूरी हो रही है, इसलिए आयोग ने 16 से परीक्षा शुरू कराने की अनुमति दी है।

LIVE TV