बॉलीवुड स्टाइल में कन्नौज पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, हजरतगंज पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक

रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ

अपने अक्सर पिक्चरों में देखा होगा की पुलिस सादी वर्दी में आती है और पिस्तौल लगाकर अपराधी को उठा ले जाती है खास कर उन पिक्चरों में जिसमे पुलिस वाला हीरो हो मगर ऐसा रियल लाइफ हो तो कैसा लगेगा।

ऐसा ही कुछ मामला हज़रतगंज जैसे पॉश इलाके में देखने को मिला जहा दूसरे जिले की पुलिस सादी वर्दी में आती है और मुल्ज़िम पर सीधा पिस्तौल तान देती है.

आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के साथ मौजूद उसकी पत्नी ने सिविल ड्रेस में कन्नौज पुलिस को बदमाश समझ कर उनका विरोध किया. जिसके बाद उन पुलिस कर्मियों ने सरेराह आरोपी की पत्नी पर भी पिस्टल तान दी.

जिसको देख आस-पास मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया और स्थानिय पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची हज़रतगंज पुलिस से भी कन्नौज पुलिस की काफी नोंकझोंक हुई।

हजरतगंज चौराहे पर कन्नौज पुलिस ने महिला सशक्तिकरण की धज्जियां उड़ाते हुए महिला पर पिस्टल तान दी। हजरतगंज जैसे पाॅश इलाके में आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस की गुंडई सामने आई है जिसमें बीच चौराहे पर सिविल ड्रेस में दबिश देने आई कन्नौज पुलिस ने जमकर हंगामा किया है।

कानपुर देहात के बीएसए दफ्तर में 20,000 रूपये की घूस लेते बाबू गिरफ्तार

कन्नौज पुलिस ने आरोपी की पत्नी के सीने पर पिस्टल सटा दी और सामने से हटने की धमकी दी। जानकारी के मुताबिक 18 जून को कन्नौज के बालिका इंटर कॉलेज के मैनेजर दिनेश गुप्ता पर पाॅक्सो एक्ट व 376 का मुकदमा दर्ज हुआ था.

जिसमें 83 की कार्रवाई करने के बाद से दिनेश की सरगर्मी से कन्नौज के थाना सौरिख की पुलिस तलाश कर रही थी. कन्नौज पुलिस ने हजरतगंज चौराहे पर आरोपी को गिरफ्तार किया. इस दौरान पब्लिक और गिरफ्तारी करने आई कन्नौज पुलिस के बीच भी झड़प भी हुई।

LIVE TV