अलीगढ़ में करवा चौथ की रात लुटेरा कांड: बिहार से आईं 12 दुल्हनें जेवरात-नकदी लूटकर फरार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के इगलास कस्बे में करवा चौथ की रात एक सनसनीखेज घटना ने इलाके को हिलाकर रख दिया। बिहार से आईं 12 नवविवाहित दुल्हनों ने शादी के महज एक दिन बाद ही ससुराल वालों को लाखों के जेवरात और नकदी लूटकर रफूचक्कर कर लिया।

10 अक्टूबर को हुई इन शादियों में दुल्हनें करवा चौथ का व्रत रखकर चांद की पूजा की, लेकिन रात में परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर गायब हो गईं। पुलिस ने अनुमान लगाया है कि कुल 30 लाख रुपये से अधिक का माल उड़ा लिया गया है। चार परिवारों ने मुकदमा दर्ज कराया है, जबकि बाकी आठ भी पुलिस के संपर्क में हैं। जांच के लिए बिहार भेजी जा रही पुलिस टीम बिचौलियों और दुल्हनों के पते ट्रेस करेगी।

नौ अक्टूबर को इगलास और अलीगढ़ क्षेत्र के 12 युवकों के रिश्ते बिहार से लाए गए दलालों के जरिए तय किए गए थे। 10 अक्टूबर को सभी शादियां हो गईं, जो संयोग से करवा चौथ का दिन था। दुल्हनों ने ससुराल वालों द्वारा भेंट किए गए महंगे जेवरात पहने, साड़ियां पहनीं और व्रत भी रखा। रात को चांद देखकर व्रत तोड़ा, परिवार के साथ पकवान खाए, लेकिन उसके बाद सब कुछ बदल गया। सुबह उठे तो दुल्हनें गायब थीं, और साथ में लाखों का माल भी।

परिवारों का दर्द: नकदी-जेवर लूटे, नींद में बेहोश

इगलास के मुहल्ला कैलाश नगर के वीर सिंह ने बताया कि उनके बेटे प्रेमवीर की दुल्हन दो लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गई। भौंरा गौरवा के प्रवीण उर्फ कालू और रणवीर उर्फ नैहना ने भी मुकदमे दर्ज कराए, जिसमें दो-दो लाख के जेवर चोरी की बात कही गई। सासनी गेट के निहाल शर्मा ने शिकायत में कहा कि बेटे प्रतीक की दुल्हन ने 4 लाख रुपये नकद और 6 लाख से अधिक के जेवर ले लिए। चार मुकदमों में कुल 14 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है, जबकि बाकी आठ परिवारों से भी 2-2 लाख के जेवर लूटे जाने का अनुमान है।

परिवारों ने बताया कि रात के खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिला था, जिससे वे गहरी नींद में सो गए। सुबह आंख खुली तो घर में दुल्हनें गायब, और अलमारियां खाली। बीजेपी की पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने इसे बिहार से सक्रिय संगठित गिरोह का काम बताया, जो शादी के नाम पर ठगी करता है। एक मामले में 60 हजार रुपये दलाल को दिए गए थे, लेकिन दुल्हन फिर भी फरार हो गई।

पुलिस जांच: बिहार से लाई गईं दुल्हनें, बिचौलिए पर शिकंजा

सीओ प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि शनिवार को दर्ज पहले मुकदमे में नामजद इगलास निवासी मुकेश की पत्नी (बिहार मूल) से पूछताछ चल रही है। इससे दुल्हनों के पते, मोबाइल नंबर और फरार ठिकाने की जानकारी जुटाई जा रही है। आज एक टीम बिहार रवाना हो रही है। बिचौलिए की तलाश भी तेज है, जो बिहार से युवतियों को लाया था। पुलिस ने संदेह जताया कि यह एक सुनियोजित गिरोह है, जो लड़कियों की कमी का फायदा उठा रहा है। CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग से सुराग ढूंढे जा रहे हैं।

LIVE TV