कानपुर देहात के बीएसए दफ्तर में 20,000 रूपये की घूस लेते बाबू गिरफ्तार

एक बार फिर एंटी करप्शन टीम को बड़ी सफलता मिली जब इस टीम ने बी एस ए दफ्तर में एक बाबू को 20,000 की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा और उसे जेल भेज दिया एंटी करप्शन टीम के अधिकारी करीब एक हफ्ते से बाबू पर निगरानी किए हुए थे।

कानपुर देहात जिले के बीएसए दफ्तर में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक बाबू को अचानक 20,000 की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा और उस से पूछताछ के लिए अपने साथ अकबरपुर कोतवाली ले गई।

बाबू गिरफ्तार

दरअसल पूरा मामला यह है, राजपुर में मथुरा हाई स्कूल के प्रबंधक राम कृष्ण को अपने विद्यालय के कार्यो के संचालन करने के लिए,बीएसए से हस्ताक्षर करवाने थे। जिसको लेकर कई बार बीएसए ऑफिस के चक्कर राम कृष्ण ने लगाए पर वह साइन नही करवा सके।

वही वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात जसीम अहमद फारूकी ने राम कृष्ण से हस्ताक्षर करने को लेकर 20,000 की बात कही।जिसके बाद राम कृष्ण बाबू की बात मान गया।

उसके बाद प्रबंधन राम कृष्ण ने पूरी बात एंटी करप्शन विभाग के अधिकारियों को बताई और उनको बताया कि आप जब उन्हें रुपया देने जाए तब हमें बता दे।

जिसके बाद आज वरिष्ठ सहायक पद पर तैनात बाबू को दफ्तर में प्रबंधक 20,000 रुपया देने गया वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने बाबू को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसे अकबरपुर कोतवाली ले जा कर पूछताछ कर जेल भेज दिया।

सुषमा जी का निधन देश के राजनीतिक परिदृश्य के लिए बड़ी क्षति- अमित शाह

वही इस पूरे मामले को लेकर एंटी करप्शन टीम के अधिकारी ने बताया कि हमारे पास बीएसए दफ्तर में वरिष्ठ सहायक जसीम अहमद की शिकायत राम कृष्ण ने की थी कि वो हमसे बीएसए अधिकारी के हस्ताक्षर के नाम पर 20000 की घुस मांग रहा है।

जिसकी पड़ताल भी हमने की ओर शिकायतकर्ता से कहा कि जब भी वह रुपये के लिए बुलाए तब हमें पहले सूचना कर दे.

जिसके बाद आज बीएसए ऑफिस में बाबू को 20,000 रुपया लेते रंगे हाथों पकड़ा।और उसे जेल भेज दिया।

LIVE TV