नई दिल्ली। बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा कई बार अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। इस बार भी रामगोपाल ने कुछ ऐसा ही किया है, लेकिन इनका विवाद में घिरना तय है। रामगोपाल ने ज्ञान की देवी सरस्वती और धन की देवी मां लक्ष्मी का मजाक उडाया है।
बॉलीवुड डायरेक्टर पर भड़के ट्विटर यूजर्स
रामगोपाल वर्मा ने मंगलवार रात को कुछ ट्वीट किए। रामगोपाल वर्मा ने आंध्र पदेश से प्यार जताने के लिए मां सरस्वती के हाथ से वीणा हटाकर आंध्र प्रदेश का नक्शा बना दिया। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आंध्र प्रदेश का नक्शा एक गन जैसा दिखता है। इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें मां सरस्वती के हाथों में वीणा की जगह आंध्र प्रदेश का नक्शा था। उन्होंने लिखा “मैं बहुत खुश हूं कि महान देवी आंध्र प्रदेश पर कृपा बरसाएं”।
Never saw her so happy with even Veena in hand than how she seems to feel with AP gun in her hand ..May both the Godess and Gun bless AP pic.twitter.com/X8sNHlhh3D
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 31, 2017
हालांकि इसके बाद ट्विटर यूजर्स भड़क गए और उन्होंने रामगोपाल से ये ना करने की सलाह दी। लेकिन इसका भी बॉलीवुड के डायरेक्टर पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
But for us this Lakshmi, Padma Lakshmi is more important. pic.twitter.com/XJZWNKinhZ
— Ram Gopal Varma Parody (@RGVzoomined) January 31, 2017
बाद में बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल ने एक ट्वीट में कहा कि वो धन की देवी मां लक्ष्मी से ज्यादा पूजा तेलुगी एक्ट्रेस लक्ष्मी मंचू की करते हैं। हालांकि उन्होंने बाद में ये ट्वीट हटा दिया। इसके साथ ही उन्होंने मॉडल पद्मा लक्ष्मी का पिक्टर डालते हुए लिखा कि हमारे लिए ये लक्ष्मी , पद्मा लक्ष्मी ज्यादा महत्वपूर्ण है।
इससे पहले बॉलीवुड डायरेक्टर जल्लीकट्टू पर कई बार ट्वीट कर चुके हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- जलीकट्टू मनाने वाले हर शख्स के पीछे कम से कम 10 सांड छोड़ देने चाहिए ताकि उनको पता चले कि जब हजारों लोग उसे दौड़ाते हैं तो सांड को कैसा लगता होगा।