
मुंबई : सुपरहिट फिल्म बॉर्डर ने आज 20 साल पूरे कर लिए हैं. इन बीस सालों में काफी कुछ बदल गया है. लेकिन नहीं बदला है तो ऑडियंस का इस फिल्म के लिए प्यार. आज भी लोग इस फिल्म को उतने ही लगाव से देखते हैं. बॉर्डर ने देशभक्ति की नई कहानी लिखी थी.
यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी. जेपी दत्त की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी. बॉर्डर साल 1997 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें कई स्टार्स का संगम देखने को मिला था.
इस फिल्म में राखी गुलज़ार, सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू, कुलभूषण खरबंदा, सुदेश बैरी, पुनीत इस्सर, राजीव गोस्वामी, सपना बेदी, अमृत पाल नजर आए थे.
गानों की बात करें तो फिल्म में कई गाने हैं, जो हिट हुए थे. लेकिन ‘संदेशे आते हैं’ आज भी लोगों की जुबां पर बसा हुआ है.
दत्ता को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड भी मिला था.
फिल्म की शूटिंग के दौरान सुनील शेट्टी की वाइफ प्रेगनेंट थीं, जिसकी वजह से उन्हें जवानों के दर्द का अहसास हुआ.
इस फिल्म के बीस साल पूरे होने पर जेपी दत्ता ने एक पार्टी रखी थी. इस पार्टी में फिल्म की स्टारकास्ट नजर आई. वहीं दत्ता ने अपनी पुरानी यादें शेयर की. जल्द ही वह अपनी नई फिल्म पलटन लाने वाले हैं. इस फिल्म का पहला लुक शेयर हो चुका है. अभी तक स्टारकास्ट का खुलासा नहीं हुआ है.