
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है, लेकिन विद्या बालन ने डटकर मुकाबला किया. अब विद्या का बॉडी शेमिंग पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो का नाम ‘लेट्स टॉक अबाउट बॉडी शेमिंग’ है. वीडियो में विद्या बालन फेट शेमिंग पर बात करते हुए बहुत भावुक हो गई हैं और रोने लगती हैं.
वीडियो में विद्या कई सारे बॉलीवुड सॉन्ग्स के जरिए बॉडी शेमिंग पर मैसेज देने की कोशिश की है. वीडियो के आखिर में विद्या कहती हैं, “कभी शरीर के साइज पर, कभी आंखों की साइज पर.
कभी रंग पर कभी, किसी अंग पर चुटकुले बनाकर चिढ़ाना शर्म की बात है. आपको अंदाजा भी नहीं है कि ऐसा करने से किसी के सेल्फ कॉन्फिडेंस को कितनी ठेस पहुंचती है.”
बिगड़े हालातों के बाद भी कश्मीर में 4 नए मेडिकल कॉलेजों में होंगे जल्द एडमिशन ! देखें प्रक्रिया …
“किसी को बहुत चुभ सकते हैं आपके ये चुटकुले. किसी रंग, रूप, साइज और वजन का मजाक मत बनाइए. आखिर हर इंसान अलग है. इसलिए तो हर इंसान खास है.”
देखें वीडियो :
ऐसा पहली बार नहीं है जब विद्या बालन बॉडी शेमिंग पर बात कर रही हैं. इससे पहले भी वो इंटरव्यू में बताया था- जब मैं एक यंग थी तो लोग मुझसे कहते थे कि आपका इतना सुंदर चेहरा है, तो आप अपना वजन कम क्यों नहीं करते? ये किसी के लिए भी कहना अच्छी बात नहीं है. बच्चा हो या बड़ा.
वर्क फ्रंट की बात करें विद्या बालन आखिरी बार ‘तुम्हारी सुलु’ में नजर आई थीं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब विद्या अक्षय कुमार संग मिशन मंगल में नजर आने वाली हैं.