बेख़ौफ़ बदमाश: कोचिंग जा रही छात्रा पर बाइक सवारों ने फेंका तेज़ाब

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव

रायबरेली: पुलिस विभाग के अधिकारियों की नाकामी की वजह से रायबरेली में बेटियां सुरक्षित नहीं है| रायबरेली में इस समय अपराध इस कदर बढ़ गया है कि जिले के किसी भी कोने में कब कौन सी घटना हो जाए इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में इस समय हड़कम्प मच गया जब बेखौफ बाइक सवार दबंगों ने कोचिंग जा रही एक छात्रा पर एसिड फेंक दिया।

दरअसल, छात्रा रोज की तरह घर पट्टीराहस कैथवल से कोचिंग ऊंचाहार जा रही थी। तभी घर से कुछ दूर पक्का तालाब के पास दो अज्ञात युवको ने छात्रा पर तेजाब फेंक दिया। जिससे छात्रा झुलस गयी। वाकया इतनी अचानक हुआ कि छात्रा को समय ही नही मिला कि वो पहचान कर सके।

प्रेम करना पड़ा भारी, पूरे गांव के सामने बनाया मुर्गा

घटना की सूचना मिलते ही सी ओ विनीत सिंह ने मौके पर पहुँचकर छात्रा को अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसे रायबरेली जिला अस्पताल भेज दिया गया है और इलाज जारी है।

LIVE TV