बेकरी हाउस के सिलेंडर में लगी आग, किस्मत से बचे स्कूली बच्चे…

रिपोर्ट:- अनुज कौशिक

स्थान:- जालौन

 

जालौन में एक भीषण हादसा होने से बच गया। जहां माधौगढ़ के स्व.बहादुर सिंह महाविद्यालय के आगे के भवन में चल रही बेकरी के सिलेंडरों में आग लग गई,  गनीमत यह रही कि समय रहते आग को काबू में कर लिया गया, नहीं तो स्कूली बच्चों के साथ बड़ी घटना घट जाती।

 

 

 

मामला माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र का है, बताया गया कि स्व.बहादुर सिंह महाविद्यालय के आगे ब्रेकरी का स्टोर है जहां पर दोपहर के समय ब्रेकरी पर पेटीज और ब्रेड बनाने का काम चल रहा था, तभी अचानक दोपहर में सिलेंडरों में आग लग गई।

 

स्वास्थ्य को लेकर अमेठी में एक अनोखी पहल की हुई शुरुआत , स्वस्थ बच्चे-स्वस्थ अमेठी…

 

जिसे देेेख वहां ओर हड़कंप मच गया। इस आग को देख वहां काम कर रहे लोगों ने सिलेंडर को बाहर निकाला और उस आग को बुझाया। नहीं तो बहुत बड़ा विस्फोट हो सकता था। हालांकि आग की घटना से बेकरी चलाने वाले मुन्नीलाल और अन्य दो लोग जल गए। जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी कि यह आग कैसे लगी।

LIVE TV