
REPORT- कपिल सिंह /बुलंदशहर
यूपी के बुलंदशहर में शाम ढलते ही सामान खरीदने के बहाने आए 2 बदमाशों ने बच्ची की गर्दन पर चाकू रख नगदी व आभूषण सहित लाखों का माल लूटकर फरार हो गए.
बदमाशो को एनकाउंटर करने वाली खुर्जा की सजग पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी। व्यापारी की पत्नी ने मामले की जानकारी 100 नंबर पर दी तो पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की इति श्री कर ली।

घर मे बिखरा समान, खुली सेफ व महिला व्यापारी की हालत लूटेरो की लूटपाट की कहानी खुद बयां कर रही है । दरअसल खुर्जा के दुकानी मोहल्ले में शाम को 9:00 बजे दो बदमाश मोनिका गोयल की कन्फेक्शनरी की दुकान पर समान खरीदने के बहाने आये.
मौका पाकर बराबर में स्थित मोनिका के घर मे घुस गए जहाँ मौजूद बच्चे के गर्दन पर चाकू रख पूरे घर में रखे सामान को लूट कर आसानी से भीड़ भरे इलाके से फरार हो गए.
बाराबंकी में मिली स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी इंटेलिजेंस टीम
इलाके की पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी। मोनिका की माने तो लुटेरे 50 हज़ार रुपये की नागफी व आभूषण लूट ले गए।
बुलंदशहर में शाम ढलते ही लूट की वारदात से एनकाउंटर करने वाली बुलंदशहर पुलिस के इकबाल पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।





