
लाइव टीम की ओर से किए गए स्टिग आपरेशन के चलते हरकत में आई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी की रातभर टीमों ने धरपकड़ की और नशे के सात बड़े सौदागरों को उठा लिया इनमें दो महिलाएं भी हैं, सभी आरोपितों के ठिकाने से माल बरामद किया गया है।