बुजुर्ग पिटाई मामला: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, उम्मेद पहलवान पर लगा रासुका
बुजुर्ग पिटाई मामले में गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आपोक बता दें कि बुजुर्ग की दाढ़ी काटने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो डालने के आरोप में आरोपी सपा नेता उम्मेद पहलवान पर रासुका लगाया गया है। गाजियाबाद पुलिस ने उम्मेद पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 3 (2) लगाई गई है।
गौरतलब है कि बीते 5 जून को बुलंदशहर के अनूपशहर निवासी बुजुर्ग अब्दुल समद के साथ मारपीट और दाढ़ी काटने का मामला सामने आया था। जिसमें लोनी बॉर्डर पुलिस ने 7 जून को केस दर्ज किया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरु की। इस दौरान पुलिस ने केस में धाराएं बढ़ाते हुए अभय उर्फ कल्लू और आदिल को गिरफ्तार किया था। पुलिस को जांच में यह भी पचा चला की बुजुर्ग का वीडियो बना सोशल मीडिया पर उम्मेद ने डाला था। जिसको ध्यान में रखते हुए उसके खिलाफ बड़ी कारर्वाई की गई है।