बीच रोड पर हीना खान ने करवाया बोल्ड फोटोशूट, पर्पल आउटफिट में का दिखा ग्लैमरस अंदाज
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/03/234324.jpg)
टीवी एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर स्टाइलिश अवतार के लिए जानी जाती हैं. उनका हर अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है. कभी बिकिनी तो कभी शार्ट ड्रेस, हर आउटफिट में वो बेहद सुन्दर लगती है | नागिन एक्ट्रेस इन दिनों अपने बोल्ड फोटोशूट से खबरों में छाई हुई हैं | हाल ही में हीना खान ने लेटैस्ट तस्वीरें साझा की है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है |
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/03/423423.jpg)
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद स्टाइलिश फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं |
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/03/444.jpg)
इन तसवीरों में वो पिंक एंड पर्पल आउटफिट में नजर आ रही है. हिना ने ये फोटोशूट सड़क के बीचों-बीच कराया है. हैट और सनग्लासेस में उनका स्टनिंग अवतार पर फैंस फिदा हो गए है. नागिन एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की हैट लगा रखी है |
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/03/234.jpg)
इन फोटोज में हिना खान किसी सड़क के बीच में बैठ फोटोशूट करवाती नजर आ रहीं हैं।
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/03/333.jpg)
एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर आए दिन अपने नए और ग्लैमरस अवतार से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। एक बार फिर हिना ने अपने स्टाइलिश लुक से फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जी हां! तो आइए आपको दिखाते हैं हिना का अंदाज।
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/03/412.jpg)