बेतिया| बिहार के बेतिया में एक मां ने ही अपने तीन बच्चों को नहर में फेंक दिया। इसके बाद खुद में नहर में छलांग लगा दी।
बच्चे लापता
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक महिला ने कथित रूप से पारिवारिक कलह से तंग थी। इसके चलते उसने अपने तीन बच्चों को नहर में फेंक दिया और खुद भी छलांग लगा दी।
पुलिस के अनुसार करमवा गांव निवासी संगीता देवी नाम की महिला ने अपने तीन बच्चों ज्योति (5), शिवांशु कुमार (4) और शिवम (6 महीना) को हरदिया गांव के निकट त्रिवेणी कैनाल में फेंक दिया।
इसके बाद खुद भी आत्महत्या के लिए पानी में कुद गई।
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने महिला को पानी से निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया।
जबकि तीनों बच्चे अभी तक लापता हैं। स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की खोज की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि संगीता देवी करमवा गांव निवासी भूतन राम की पत्नी है। सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हुई थी। इसी कारण उसने यह कदम उठाया।
हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।