बिहार में बिजली गिरने से 56 की मौत, सरकार ने की मुआवजे की घोषणा

बिहार में बिजलीपटना| बिहार सरकार ने आकाशीय बिजली गिरने से मरने वाले लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है|

बिहार में विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 56 लोगों की मौत हुई है| जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, बिहार में बिजली गिरने से राज्य के 15 अलग-अलग जिलों में ये मौतें हुईं हैं।

बिहार में बिजली का कहर

सबसे ज्यादा मौतें पटना और रोहतास जिले में हुईं, जहां पांच-पांच लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई। नालंदा और औरंगाबाद जिले में चार-चार लोग इस कहर का शिकार हुए।

राज्य के भोजपुर में दो, बक्सर, औरंगाबाद व पूर्णिया में चार-चार, कैमूर जिले में तीन, मुंगेर में दो, सहरसा व कटिहार में तीन-तीन और किशनगंज, पश्चिम चंपारण व गया जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से विभिन्न क्षेत्रों में लोग घायल भी हुए। नालंदा और रोहतास जिलों में नौ लोग घायल हुए।

पटना स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, अभी तक आकाशीय बिजली गिरने से राज्यभर में 36 लोगों के मरने की खबर है। आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। जिला प्रशासन ने सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

LIVE TV