बिजली बिल वसूलने के लिए योगी सरकार का नायाब तरीका
लखनऊ। यूपी सरकार ने बिजली बिल के बकाएदारों से वसूली करने का नया तरीका अपनाया है। सरकार ने ऐसे लोगों को अब सरेआम बेइज्जत करना शुरू कर दिया है। यानी ऐसे लोगों के नाम सार्वजनिक किए जा रहे हैं। बलिया में भी इसकी शुरुआत हो गई है। यह योजना गुजरात की ‘नेम सेम योजना’ की तर्ज पर है।
जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग ने एक नई योजना के तहत बकाये रुपयों की वसूली के लिए पहल शुरू कर दी है। इसके तहत विभाग अब अपने हर वितरण खंडो के ऐसे 10 बड़े बकाएदारों का नाम सार्वजनिक कर रहा है जिन पर बिल बकाया है। विभाग इनके नामों का प्रकाशन करा रहा है।
यह भी पढ़ें: दरोगा भर्ती का पेपर लीक, 25, 26 जुलाई को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा रद्द
बलिया में योजना के प्रथम चरण में विभाग ने अपने तीनों वितरण खंडो के 10-10 बड़े बकाएदारों के नामों का प्रकाशन भी करा दिया है। विभाग के सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर एके मिश्रा का कहना है कि बकाएदारों के नाम सार्वजनिक करने का उद्देश्य ऐसे लोगों को शर्मिंदा करना है ताकि ये लोग बदनामी के डर से विभाग को पैसा जमा कराएं। यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।