बिग बॉस को अब सनी लियोनी का सहारा, क्लाइमेक्स पर आने में अब सिर्फ सात हफ्ते बाकी

टीवी का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ हमेशा विवादों की वजह से चर्चाओं में रहता है। ‘बिग बॉस’ 14वें सीजन ने भी विवाद तो बहुत खड़े करने की कोशिश की है लेकिन वह इसमें कामयाब न हो सका। ऐसे में शो के निर्माताओं ने यह फैसला लिया है कि इस बार वे अपने इस सीजन का अंत अपने तय समय के मुताबिक ही करेंगे। शो की लोकप्रियता को देखते पिछले सीजन में जिस तरह शो का समय कुछ हफ्तों के लिए बढ़ाया गया था। लेकिन खबर है कि इस बार ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। इसी बीच खबर ये है कि सनी लियोनी इस हफ्ते बिग बॉस के घर आने वाली हैं।

आप को बता दें कि लगभग दो महीने पहले जब ‘बिग बॉस’ के 14वें सीजन की टीवी पर शुरुआत हुई थी। उससे पहले ही शो के प्रति दर्शकों का मन पता चल चूका था। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जिस तरह शो के मशहूर होस्ट अभिनेता सलमान खान के प्रति लोगों के अंदर रोष पैदा हो रहा था, उसका असर सीधा ‘बिग बॉस’ पर दिखा। दर्शकों ने शो के इस सीजन को शुरुआत से ही नापसंद किया। शो के निर्माताओं ने तो हर हथकंडा अपनाने की कोशिश की लेकिन कुछ काम नहीं आया।

रिएलिटी शो ‘बिगबॉस’ हमेशा टीआरपी में भी शीर्ष पर रहता था। लेकिन इस मामले में भी शो कहीं टिकता हुआ नजर नहीं आया। शो के निर्माताओं ने घर के अंदर वंशवाद जैसा मुद्दा भी उठाया और पहले से ज्यादा गाली गलौज करके खूब गंद भी फैलवाई। घर में अपने पुराने सीजनों के दिग्गज खिलाड़ी विकास गुप्ता, अर्शी खान यहां तक कि राखी सावंत को भी घर में जगह दी। कुछ एपिसोड में तो सलमान खान भी देश के मौजूदा मुद्दों पर तंज कसते हुए नजर आए। लेकिन इसका अब तक कोई असर होता हुआ नजर नहीं आया। खासतौर से इस बार शो की मार्केटिंग और पीआर टीम भी कुछ खास इस शो के लिए करती दिखी नहीं।

वहीं अब शो के रिलीज हुए नए प्रोमों में दिखाया गया है कि इस वीकेंड दर्शकों और घरवालों का मनोरंजन करने अभिनेत्री सनी लियोनी घर के अंदर दाखिल होने वाली हैं। ‘बिग बॉस’ शो के निर्माताओं का यह एक नया दावं है ताकि दर्शक सनी लियोनी की वजह से ही शो देखने के लिए मजबूर हों। दर्शको का ध्यान शो की तरफ खींचने के लिए निर्माता काफी कोशिश कर चुके हैं बहरहाल, अब उन्होंने फैसला कर लिया है कि वह फिनाले की तारिख को आगे नहीं बढ़ाएंगे।

बिग बॉस ही इंटरनेशनल पॉर्न स्टार सनी लियोनी को देश लेकर आए थे और इसी बिग बॉस के घर जाकर महेश भट्ट ने उन्हें अपनी फिल्म के लिए साइन किया था। उसके बाद से मुंबई के ओशिवारा इलाके में सैकड़ों लड़कियां सनी लियोनी बन चुकी हैं। तमाम निर्माता मिलकर भारतीय पोर्न इंडस्ट्री का अरबों का धंधा मुंबई में सेट कर चुके हैं।

वहीं अब शो से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी है कि निर्माता अब ‘बिग बॉस’ के 14वें सीजन के फिनाले को 21 फरवरी 2021 यानी अपनी तय तारिख को ही करेंगे। क्योंकि, इस बार शो में कोई दम नजर नहीं आया इसलिए वे शो को पहले ही खत्म करना चाहते थे लेकिन इससे अगले सीजनों की शान बिगड़ सकती थी। अब तक शो में कई अनचाहे बदलाव हो चुके हैं और आगे आने वाले समय में कुछ और वाइल्ड कार्ड एंट्रीज हो सकती हैं।

LIVE TV