
Report-Faheem Khan/Rampur
यूपी के रामपुर में बाबा भूरी के नाम से प्रसिद्ध दंगल में उमड़ी 40 से 50 हज़ार ग्रामीण की भीड़, दूसरे जिलों से लेकर विदेशो से आये दर्शक, मेहमान, दंगल में नेपाल पंजाब हरियाणा हिमाचल राजसथान उत्तर प्रदेश सेटेस्ट से आते है.
पहलवान ओर कुश्ती में ज़ोर आज़माई कर एक दूसरे को पछाड़कर विजय होते है. जिन्हें बाबा भूरी वाले कि टीम इनाम देकर सम्मानित करते है।
रामपुर के मिलक क्षेत्र के धनोरा में होता है यह रोमांचक दंगल। दंगल में मेला भी लगाया जाता है जिसमे बड़े बड़े झूले से लेकर खेलकूद ओर अन्य सामान के बाजार भी सजते है।
जीतने वाले को बाबा भूरी वाले कि टीम की ओर से 21 हज़ार रुपये का इनाम भी दिया जाता है। साथ ही दूर दराज से आये मेहमानों को जलपान से लेकर लंगर की व्यवस्था कराई जाती है