बाइक-साइकिल की टक्कर, बाइक सवार की मौत
लखनऊ के मानकनगर अंतर्गत कनौसी इलाके में तेज़ रफ़्तार से जा रही बाइक सामने से आ रहे सायकिल सवार से टकराई ,बाइक सवार 23 वर्षीय आदेश वर्मा की मौत हुई ,सायकिल सवार व्यक्ति घायल हुआ उसे इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया।