
लखनऊ। यूपी सरकार स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग नज़र आ रही है। कल ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में 56 नए वेंटिलेटर का लोकार्पण किया था और डॉक्टरों को मरीजों के प्रति संवेदनशीलता का पाठ पढाया था। वहीँ आज स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी अचानक बलरामपुर अस्पताल पहुँच गए। अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री के अचानक पहुँचने से हडकंप मच गया।
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए आज बलरामपुर अस्पताल। जहाँ उन्होंने मरीजों के लिए बनने वाले खाने से लेकर सभी विभागों का निरीक्षण किया। खाने का निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी संतुष्टि जाहिर की.
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस खाने को घर जैसा बताया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से बात करते हुए उनकी समस्याएँ भी सुनी। इसी के साथ सिद्धार्थ नाथ सिंह ने OPD, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य सभी विभागों का भी निरिक्षण किया.
अल्ट्रासाउंड कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने इस बात की भी जानकारी ली कि मरीजों से इन सुविधाओं के लिए कितना पैसा लिया जाता है। गौरतलब हो कि कल सीएम आदित्यनाथ ने कल कहा था की गोरखपुर में अल्ट्रासाउंड 400-600 रूपए में हो जाता है।