बरेली में 8 साल के मासूम का अपहरण, अपहरणकर्ता गिरफ्तार और मासूम को सकुशल किया बरामद

रिपोर्ट: कुमार रहमान/बरेली 
बरेली में आठ साल के मासूम के अपहरण से सनसनी फैल गई. गनीमत ये रही कि पुलिस ने बड़ी ही मुस्तैदी से वक्त रहते अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा और मासूम को सकुशल बरामद कर लिया.

बरेली में अपहरण

बदमाशों ने बीस लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. बारादरी थाना क्षेत्र के रोहली टोला के अमित कुमार सिंह के आठ साल के बेटे आयुष प्रताप का अपहरण किया गया था.

बदमाशों ने बच्चे को ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया.बदमाशों ने उसके बाद प्ले नेट कॉल करके बीस लाख रुपये की फिरौती की मांग की.

बड़ी बहस : तार तार मर्यादा, जुबान हुई बेलगाम, प्रचार के शोर में नेताओं की ‘गंदी’ बात।

अपहरण की जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आ गई और सर्विलांस की मदद से अपहरणकर्ताओं तक पहुंच गई. पुलिस ने तीनों बदमाशो को धर दबोचा और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

LIVE TV