‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में आया ट्विस्ट, आलिया के साथ नजर आएंगी ये एक्ट्रेस
मुंबई : फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में वरुण धवन और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं.
लेकिन अब वरुण और आलिया के साथ इस एक्ट्रेस का नाम भी जुड़ गया है.
वरुण ने फैन्स को यह जानकारी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके दी.
इस फिल्म में गौहर खान भी नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें; कीकू को नहीं पसंद ये काम, महसूस होती है शर्मिंदगी
‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ फिल्म ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ का सीक्वल है.
वीडियो में वरुण आयर आलिया फैन्स को बता रहे हैं कि ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में अब खानों में से एक खान नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें; भारत और चीन में हुआ समझौता, ‘आवारा’ का बनेगा नया वर्जन
ये खान कोई और नहीं बल्कि गौहर खान हैं.
बद्रीनाथ की दुल्हनिया के लिए हैं एक्साइटेड
इस वीडियो में गौहर वरुण और आलिया को अपना सबसे पसंदीदा एक्टर बता रही हैं.
गौहर इस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
इससे पहले साल 2014 ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था.
फिल्म के गानों ऑडियंस को बहुत पसंद आए थे.
इस फिल्म के सभी गाने हिट साबित हुए थे.
Say hello to the newest member of the #BadrinathKiDulhania family.. And a super talented one as well @GAUAHAR_KHAN pic.twitter.com/FTgdwjnqFy
— Varun dhawan (@Varun_dvn) October 14, 2016