भारत और चीन में हुआ समझौता, ‘आवारा’ का बनेगा नया वर्जन

आवारामुंबई : बॉलीवुड के फेमस एक्टर राजकपूर की सुपरहिट फिल्म ‘आवारा’ का जल्द ही थिएटर वर्जन बनने जा रहा है. आवारा के लिए भारत और चीन के बीच समझौता हुआ है.

इस समझौते के बाद चीन ‘आवारा’ का थिएटर रूप तैयार करेगा.

साल 1951 में रिलीज़ हुई आवारा चीन में सुपरहिट हुई थी.

यह भी पढ़ें; बुराइयों की परवाह नहीं करती डायना

इस फिल्म के गाने ‘आवारा हूं’ ने चीन ने धूम मचा दी थी.

यह गाना आज भी चीन के लोग गुनगुनाते हैं.

यह भी पढ़ें; ‘वजह तुम हो’ के ट्रेलर में सना का बोल्ड अवतार

आवारा पर हुआ समझौता

खबरों के मुताबिक, शंघाई में भारतीय परिषद के जनरल प्रकाश गुप्ता ने बताया कि चीन और भारत ने समझौते पर हस्ताक्षर किए है, जिसके अनुसार राजकपूर की सुपरहिट फिल्म ‘आवारा’ का थियेटर संस्करण तैयार किया जाएगा.

चीन और भारत के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) और चीन शंघाई अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव (सीएसआईएएफ) के बीच इसे लेकर समझौता हुआ है.

शंघाई में हुए समझौते के अनुसार भारत और चीन में 2017 और 2018 में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे.

LIVE TV