बदायूँ : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अविश्वास प्रस्ताव पेश
रिपोर्ट – अंशुल जैन
उत्तर प्रदेश : बीजेपी सत्ता में भी लंबे समय से अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाए सपा का आखिरी किला भी ढहने के कगार पर है। पूर्व में लाये गए अविश्वास प्रस्ताव में वर्तमान जिलापंचायत अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहीं थी लेकिन इस बार अपना कार्यकाल पूरा करने से कुछ माह पूर्व एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है और इस बार उनकी कुर्सी जाना तय माना जा रहा है।
इस बारे में जिलाधिकारी बदायूँ का कहना है कि आज 35 सदस्यों ने उनके सामने नोटिस, शपथपत्र देकर जिलापंचायत की अध्यक्षा के खिलाफ अविश्वास जाहिर किया है। इसकी आगे की बिधिक कार्यवाही पूरी की जाएगी।
अब चांद और मंगल पर बस्ती बनाने पर करेगा मदद Space X , जाने कैसे…
जिलापंचायत सदस्यों का नेतृत्व करने वाली प्रीति सागर पूर्व विधायक योगेंद्र सागर की पत्नी हैं और उनके बेटे कुशाग्र सागर बिसौली विधानसभा से बीजेपी से विधायक है।
पेट्रोल – डीजल के बढ़ते दाम , लोगो का हाल – बेहाल…
यह तय माना जा रहा है कि अविश्वास के बाद कुर्सी इनके ही हक में जायेगी। इसपर प्रीति सागर का कहना है कि अभी कुछ नही कहा जा सकता आगे जो सबका निर्णय होगा उसको ही माना जायेगा।