पेट्रोल – डीजल के बढ़ते दाम , लोगो का हाल – बेहाल…

लगातार पेट्रोल और डीजल के कीमत में कोई भी निजात नहीं मिल पा रहा हैं. देखा जाये तो लगातार बढ़ते पेट्रोल के दाम लोगो की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं.देखा जाये तो देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.42 रूपये लीटर हो गया हैं.

खबरों के मुताबिक सऊदी अरामको पर हमले के बाद तेल की आपूर्ति में वापस सुधार होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी का रुख बना हुआ है. ब्रेंट क्रूड 61 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है.

बलिया जिला जेल हुआ खाली, 863 कैदियों को गैर जनपद की जेलों में किया शिफ्ट

चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 67.33 रुपये, 69.75 रुपये, 70.64 रुपये और 71.19 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.  इस महीने में पेट्रोल के दाम में दो रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है और डीजल के दाम में भी तकरीबन दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.

वहीं दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 31 अगस्त को क्रमश: 72.01 रुपये, 74.71 रुपये, 77.67 रुपये और 74.80 रुपये प्रति लीटर था. चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 65.25 रुपये, 67.63 रुपये, 68.41 रुपये और 68.94 रुपये प्रति लीटर था.

दरअसल अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकॉन्ट‍िनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के दिसंबर अनुबंध में 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 60.95 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में 0.13 फीसदी की नरमी के साथ 55.84 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. पिछले एक पखवाड़े में ब्रेंट क्रूड का भाव आठ डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा गिरा है.

LIVE TV