बजाज ‘पल्सर वीएस 400’ का नाम बदला, अब होगी ‘क्राटोस 400’

‘पल्सर वीएस 400’नई दिल्ली। बजाज ने 2016 के ऑटो एक्सपो नोएडा में अपनी कॉन्सेप्ट बाइक ‘पल्सर वीएस 400’ को दुनिया के सामने पेश किया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि कंपनी ने इस बाइक के नाम को बदल दिया है। अब इस बाइक को ‘क्राटोस 400’ के नाम से जाना जाएगा। इस बाइक को नवंबर में लॉन्च किया जाएगा। बाइक की अनुमानित कीमत 1.60 लाख रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।

क्राटोस एक ग्रीक शब्द है जिसका मतलब शक्ति के देवता से जुड़ा है। बजाज क्राटोस 400 में 373.2 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा होगा जो 35 बीएचपी का पावर देगा। इस बाइक को कंपनी के ट्रेडमार्क ट्रिपल-स्पार्क टेक्नोलॉजी से भी लैस किया जाएगा। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और डुअल-चैनल एबीएस (ऑप्शनल) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बजाज क्राटोस 400 के अलावा कंपनी पल्सर रेंज के 150, 180 और 220 बाइक के अपडेटेड मॉडल को भी 2017 तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

LIVE TV