ऐसा क्या हुआ कि अंग्रेजों ने डर के मारे बंद कर दी फ्लाइट की उड़ान
लंदन| ब्रिटेन के गैटविक हवाईअड्डे के रनवे को शुक्रवार को खोल दिया गया। ड्रोन देखे जाने के कारण हवाईअड्डे को गुरुवार को पूरे दिन के लिए बंद कर दिया गया था। हवाईअड्डा प्रशासन ने कहा कि रनवे पर वर्तमान में कामकाज चालू है और सीमित संख्या में ही विमानों का प्रस्थान व आगमन हो रहा है।
‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अब तक डिवाइस या उसके संचालक का पता लगाने में असफल रही है लेकिन इस पर प्रहार कर इसे गिराने की योजना पर विचार कर रही है।
यात्रियों ने हवाईअड्डे के साउथ टर्मिनल में अत्यधिक ठंड होने की शिकायत की है जबकि कई लोग उड़ानों को रद्द या मोड़े जाने के बाद विदेश में फंस गए हैं।
वहीं, किफायती विमान सेवा रयानएयर ने कहा कि वह शुक्रवार को स्टैनस्टेड हवाईअड्डे आने और जाने वाली अपनी सभी गैटविक उड़ानों में पर्वितन कर रही है।
सीएम का चलेगा डंडा, चिटफंड कंपनियों के दोषियों को मिलेगी सजा
वहीं, बुधवार और गुरुवार को पुलिस ड्रोन के संचालक की तलाश करती रही। ड्रोन देखे जाने के बाद सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण हवाईअड्डे पर हजारों यात्री फंसे रहे।
गैटविक हवाईअड्डे पर उड़ानों की आवाजाही बुधवार रात नौ बजे हवाईपट्टी के ऊपर ड्रोन देखे जाने के बाद रोक दी गई थी।