सीएम का चलेगा डंडा, चिटफंड कंपनियों के दोषियों को मिलेगी सजा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के प्रतिनिधि मंडल को चिटफंड कंपनियों के दोषी पदाधिकारियों पर अभियोजन की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

भूपेश बघेल ने कहा कि चिटफंड कम्पनियों में पैसा जमा करने वाले निवेशकों का पैसा वापस करवाया जाएगा। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि चिटफंड कम्पनियों के अभिकतार्ओं के रूप में कार्यरत लोगों पर दर्ज मामलों को कानूनी प्रक्रिया के जरिए वापस लिया जाएगा। हमने अपने जन घोषणा पत्र में भी यह वायदा किया है।

कश्मीर में भीषण ठंड की अवधि ‘चिल्लई कलां’ शुरू

मुख्यमंत्री ने अस्थाई मुख्यमंत्री निवास पहुना में छत्तीसगढ़ अभिकर्ता और उपभोक्ता सेवा संघ के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी भी अभिकर्ता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुम्भकार और महासचिव नंद कुमार निषाद के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने बघेल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है।

LIVE TV