फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सऐप पर भूलकर भी न करें यह गलतियां, हो जाएगा भारी नुकसान

दुनिया की आधी आबादी से भी अधिक लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रही है। आए दिन लोग कुछ न कुछ इन प्लेटफार्म पर शेयर करते रहते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग कई बार जाने अनजाने में वह गलतियां कर देते हैं जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें हमेशा आगे शेयर करने से पहले आपको सोचना चाहिए।

कोविड 19 से जुड़ी फर्जी वीडियो

कोरोनावायरस से जुड़ी कोई भी वीडियो साझा करने से पहले उसे चेक जरूर कर लें। यह सोशल मीडिया की कंपनियों की पॉलिसी के खिलाफ है। वहीं इसके चलते आप पर केस भी दर्ज करवाया जा सकता है।

फेक मैसेज

सोशल प्लेटफार्म पर कभी भी फेक मैसेज फॉरवर्ड नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप मुश्किल में फंस सकते हैं। इसके साथ ही आपकी इस हरकत की वजह से आपको हिरासत में भी लिया जा सकता है।

ऑफिस की तस्वीरें

कभी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वर्क स्टेशन की फोटोज नहीं साझा करनी चाहिए। कई कंपनियों की पॉलिसी इस मामले में बेहद सख्त होती है। हम अक्सर नॉर्मल फोटो डालने के चक्कर में कई ऐसी फोटो पोस्ट कर देते हैं जिससे कंपनी की अहम जानकारियां रिवील हो जाती है।

हिंसा फैलाने वाले पोस्ट

फेसबुक और ट्विटर उस यूजर को तुरंत ब्लॉक कर देती हैं जो किसी व्यक्ति, समूह या स्थान के खिलाफ हिंसा फैलाने के मकसद से पोस्ट साझा करती है। इन प्लेटफॉर्म पर किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की धमकी नहीं दी जा सकती है।

LIVE TV