कंगना की फिल्म सिमरन का नया गाना ‘पिंजरा’ लॉन्‍च

फिल्म सिमरनमुंबई। फिल्म सिमरन का नया गाना ‘पिंजरा’ लॉन्‍च हुआ है। पिंजरा फिल्‍म सिमरान का दूसरा गाना है। पिंजरा काफी अच्‍छा और मोटीवेशनल गाना है।

गाने के बोल काफी अच्‍छे हैं। इसे सुनिधि चौहान ने गाया है। पिंजरा का म्‍यूजिक संगीतकार सचिन जिगर ने दिया है। इसके बोल प्रिया सरइया ने लिखे हैं।

इससे पहले फिल्म का टीजर, ट्रेलर और एक गाना लॉन्‍च हो चुका है। कुछ दिनों पहले फिल्म का पहला गाना ‘लगती है ठाएं’ लॉन्‍च हुआ था। पहले गाने में गजराती डांस मूव्‍स दिखे हैं।

सिमरन का प‍हला गाना कंगना रानौत की पिछली फिल्‍म ‘क्‍वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु’ की याद दिलाता है। इससे पहले फिल्म सिमरन का ट्रेलर लॉन्‍च और पोस्‍टर लॉन्‍च हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 11 का प्रोमो रिलीज, पड़ोसी फोड़ेंगे बम फटाके

फिल्‍म का ट्रेलर लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर बहुत जबरदस्त है। ट्रेलर में कंगना का किरदार पर्दे पर निभाए गए उनके बाकी किरदारों से काफी मिलता जुलता है। हालांकि ये किरदार बाकी किरदारों से थोड़ा  हटकर भी है।

ट्रेलर के मुताबिक कहानी सिमरन की है, जो तलाकशुदा है। सिमरन को जुए और चोरी की लत है। वह बहुत खुले विचारों की लड़की है। अपने आगे किसी की नहीं सुनती है।

यह भी पढ़ें:  माइली सायरस का नया गाना ‘यंगर नाउ’ लॉन्च

फिल्म ‘सिमरन’ का टीजर भी अच्‍छा था लेकिन टीजर ने कंगना की फिल्‍म ‘क्वीन’ की याद दिलाई थी। सिमरन का ट्रेलर फिल्‍म क्‍वीन से काफी अलग है।

कंगना की बाकी फिल्‍मों की तरह कंगनी यह फिल्‍म में भी ‘वुमन सेंट्रिक’ है। टीजर और पोस्‍टर में केवल कंगना ही नजर आई हैं।

कंगना की फिल्‍म सिमरन पर्दे पर 15 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म का डायरेक्‍शन हंसल मेहता ने किया है। सिमरन फिल्‍म को अपूर्व असरानी ने प्रोड्यूस की है।

 

 

LIVE TV