फिल्म ‘वेनम 2’ का दर्शकों को करना होगा थोड़ा और इंतज़ार, बढ़ाई गई रिलीज डेट

ब्लॉकबस्टर हॉलिवुड फिल्म ‘वेनम: लेट देयर बी कार्नेज’ की रिलीज का लोग काफी इंतजार कर रहे हैं। लेकिन एक बार फिर से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। फिल्म को साल 2020 में ही रिलीज किया जाना था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी रिलीज रोक दी गई है । अब खबर ये है कि 17 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


पहले ‘वेनम: लेट देयर भी कार्नेज’ 2 अक्टूबर, 2020 को रिलीज होने वाली थी। इसके बाद फिल्म की नई रिलीज डेट 25 जून, 2021 कर दी गई थी। इस फिल्म का दर्शकों को काफी इंतजार है और इसमें टॉम का किरदार अपने एग्राशन और जबरदस्त एक्शन के लिए चर्चित रहता है। बता दें कि ‘वेनम: लेट देयर भी कार्नेज’ में टॉम हार्डी एक पत्रकार की भूमिका में होंगें जो एक एलियन के साथ जुड़ते हैं।

इस फिल्म में हैरेलसन और कोविन हार्ट भी लीड रोल में होंगें। वेनम प्रसिद्ध मार्वल कॉमिक किरदार पर आधारित है। 2018 में इसका पहला पार्ट आया था। वेनम के अंत में वुडी हार्लेनसन दिखाए गए थे, जो सीक्वल में प्रमुख विलेन होंगें। वेनम को मिली-जुली समीक्षा के बावजूद, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी।

LIVE TV