ट्रेलर से पहले लॉन्च हुआ बरेली की बर्फी का नया पोस्टर
मुंबई। फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ का नया पोस्टर लॉन्च हुआ है। सोशल मीडिया पर फिल्म बरेली की बर्फी का दूसरा पोस्टर शेयर किया किया गया है। इस पोस्टर में फिल्म की स्टार कास्ट नजर आ रही है। नए पोस्टर में तीनों लीड स्टार दिखे हैं।
बीते दिन फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया था। पहले पोस्टर से फिल्म के किरदारों का खुलासा नहीं हुआ था। फिल्म के पहले पोस्टर में कृति एक किताब से अपना चेहरा ढकी दिखी थीं। पोस्टर में कृति के चेहरे का निचला हिस्सा ही दिखा था। कृति ने जिस किताब से अपना चेहरा ढका था उसपर बरेली की बर्फी लिखा हुआ था।
यह भी पढ़ें:सिजलिंग अवतार में नजर आईं अनुष्का, देखकर थम जाएंगी सांसे
फिल्म के पहले पोस्टर की तरह दूसरा पोस्टर भी काफी रंग बिरंगा है। दूसरे पोस्टर में राजकुमार राव, कृति सैनन और आयुष्मान खुराना नजर आए हैं। तीनों ठेले पर बैठे हुए हैं। फिल्म के दूसरे को पोस्अर को शेयर करते हुए राजकुमार राव ने लिखा है, ‘तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा, बट नॉट इन दिस केस’।
इस पोस्टर को शेयर करने के साथ ही राजकुमार ने बताया है कि फिल्म का ट्रेलर भी आज ही रिलीज होगा। फिल्म बरेली की बर्फी लव ट्रायंगल पर आधारित है। फिल्म की कई हिस्सों की शूटिंग लखनऊ में हुई है।
यह भी पढ़ें: फिल्म ‘मुबारकां’ का नए पोस्टर में दिखी पूरी स्टार कास्ट
फिल्म बरेली की बर्फी में कृति उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। वहीं आयुष्मान एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक के किरदार में हैं। राजकुमार राव उसी प्रिंटिंग प्रेस में आयुष्मान के अंडर काम करते हैं। अश्विनी अइयर तिवारी द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म पर्दे पर 18 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा but not in this case. Presenting the 2nd poster of “BareillyKiBarfi. Trailer out today. #BareillyKiBarfi #18thAug pic.twitter.com/nhNaxuXJHW
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) July 19, 2017
I cant believe what i’ve just read!!?#BareillyKiBarfi
Just cant wait for you to read it..
Here’s a glimpse??☺️@Ashwinyiyer @junochopra pic.twitter.com/yRVDOpTvnQ— BITTI (@kritisanon) July 18, 2017