फिल्‍म ‘मुबारकां’ के नए पोस्‍टर में दिखी पूरी स्‍टार कास्‍ट

फिल्‍म मुबारकांमुंबईअर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्‍म मुबारकां का नया पोस्टर लॉन्‍च हुआ है। इस पोस्‍टर में फिल्म की पूरी स्‍टार कास्‍ट नजर आ रही है। इससे पहले फिल्म के कई पोस्‍टर सामने आ चुके हैं। यह पहला पोस्‍टर नहीं है जिसमें पूरी स्‍टार कास्‍ट दिखी हो और भी पोस्‍टर में पूरी स्‍टारकास्‍ट दिख चुकी है।

पोस्‍टर्स के अलावा फिल्‍म का ट्रेलर और कई गाने लॉन्‍च हो चुके हैं। फिल्‍म के सभी गाने बेहद पसंद किए जा रहे हैं। फिलम के हर एक गाने के लोगों के दिल में अलग जगह बना ली है। फिल्‍म के गाने ‘हवा हवा’ को अबतक 25 मिलिअन से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: सिजलिंग अवतार में नजर आईं अनुष्‍का, देखकर थम जाएंगी सांसे

इसके अलावा हाल ही में नया गाना ‘जट्ट जगुआर’ लॉन्‍च हुआ है। लॉन्‍च होने के कुछ ही दिन में इसे 1 मिलिअन से ज्‍यादा व्‍यूज मिल गए हैं। पूरी स्‍टार कास्‍ट फिल्‍म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं। सिर्फ स्‍टारकास्‍ट ही नहीं बाकी सेलेब्रिटीज भी इस फिल्‍म का काफी सपोर्ट कर रहे हैं।

बीते दिनो वरुण धवन, रणवीर सिंह और आयुष्‍मान खुराना अपने अंदाज में ‘हवा हवा’ गाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं।

बता दें, फिल्‍म के अबतक के पोस्‍टर में सभी किरदारों को इंट्रोड्यूज किया जा चुका है। इससे पिछले पोस्‍टर में पूरी स्‍टार कास्‍ट सेल्‍फी के मूड में दिखी थी। उससे पहले के पोस्‍टर्स में फिल्‍म के मेल स्‍टार्स को ही लॉन्‍च किए गए थे।

यह भी पढ़ें:  धनुष जल्‍द शुरू करेंगे मारी के सीक्‍वल की शूटिंग

फिल्‍म मुबारकां में अर्जुन कपूर डबल रोल में हैं। वह करण और चरण नाम के किरदार में नजर आएंगे। इनके अलावा अनिल कपूर करतार सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में अर्जुन के अपोजिट आथिया शेट्टी और इलियाना डी क्रूज नजर आने वाली हैं।

फिल्‍म मुबारकां का ट्रेलर बहुत किया गया है। ट्रेलर में जबरदस्‍त कॉमेडी दिखी है। फिल्‍म पर्दे पर 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

 

 

LIVE TV