
रिपोर्ट – रवि पाण्डेय
सोनभद्र : फानी तूफान का असर कल शाम को देखने को मिला जिसकी वजह से पन्नूगंज थाना इलाके के नौडीहा गांव में अचानक मौसम खराब होने बाद आकाशीय बिजली की चपेट में तीन किशोर आ गए जिनमें एक किशोर की मौत मौके पर ही हो गई ।
इस घटना से नौडीहा गांव में हडकंप मच गया और लोग आनन-फानन में आकाशीय बिजली से झुलसे किशोरों को लेकर जिला अस्पताल पहुचे जहां चिकित्सको ने एक को मृत घोषित कर दिया ।
जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया जिसमें एक की मौत हो गयी बाकी का इलाज कर छोड़ दिया गया । जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस ने बताया कि कल शाम को आये आंधी-तूफान में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन-चार लड़के झुलस गए थे |
जिनमें एक की मौके पर ही मौत हो गयी थी जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि फेना तूफान को लेकर जिले में सतर्कता बरती जा रही है |
अभी तक स्थिति सामान्य है । कल शाम को आये आंधी तूफान में पन्नूगंज थाना इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई है जबकि तीन झुलस गए है जिनको एम्बुलेंस की मदद से पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया था ।
गरीब बेटियों की शादी में दहेज़ देने के नाम पर हुई करोड़ों की ठगी, पुलिस ने ठगों को किया गिरफ्तार !
जिले में फेनी तूफान को लेकर सतर्कता बरती जा रही है और सभी थाना को अलर्ट रखा गया है ताकि कहीं घटना होती है तो 102 व 108 एम्बुलेंस के माध्यम से पहुंचाया जा सके ।
चपेट में आये नन्दन पुत्र राजेन्द्र यादव को मृत घोषित कर दिया जबकि लालू पुत्र मुन्नू यादव 14 वर्ष और दिलीप पुत्र मुन्नू यादव 15 वर्ष का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां स्थिति ठीक होने पर घर भेज दिया गया।
जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस ने बताया कि कल शाम को आई आंधी तूफान में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन-चार लड़के झुलस गए थे जिनमें एक की मौके पर ही मौत हो गयी थी जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।