फरवरी की पहली तारीख से महंगी हो जायेंगी होंडा की कारें, जानें क्या होंगे बदलाव…
जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा इंडिया ने अपनी सभी गाड़ियों की कीमत 1 फरवरी, 2019 से बढ़ाने की घोषणा की है।
यह बढ़त सीआर-वी, एसयूवी के लिए 10,000 रुपए और बाकी लाइन अप मॉडल्स के लिए 7,000 रुपए तक हो सकती है।
इन बढ़ी हुई कीमतों में ब्रियो हैचबैक, अमेज कॉम्पैक्ट सेडान, जैज प्रीमियम हैचबैक, डब्ल्यूआर-वी क्रॉसओवर, सिटी सेडान, बीआर-वी सात-सीटर, सीआर-वी एसयूवी और अकॉर्ड हाइब्रिड सेडान गाड़ियां शामिल हैं।
फिलहाल आपको बता दें, साल 2019 में भारत में करीब 112 गाड़ियां लांचिंग को तैयार हैं, इन 112 आगामी कारों में 3 हाइब्रिड, 21 सेडान, 55 एसयूवी, 2 कंवर्टिबल, 6 कूप, 1 वैगन, 21 हैचबैक और 3 एमयूवी हैं।
होंडा इस साल भारत में अपनी प्रीमियम और स्पोर्टी डी-सेगमेंट कार सिविक को लेकर तैयार है यह कार इसलिए भी खास है क्योंकि होंडा इसके वर्जन को भारत में करीब 7 साल बाद उतारेगा। जिसका लोगों को बेसब्री से इंजतार है।
Honda Civic को कंपनी दो वेरिएंट पेट्रोल और डीजल में लांच कर सकती है।
Civic सेडान पेट्रोल वेरिएंट में 1.8-लीटर iVTEC इंजन दिया जाएगा, जो 140 बीएचपी की पावर और 174 एनएम का पीक टार्क जेनरेट करेगा। वहीं डीजल इंजन को लेकर अभी संशय बना हुआ हैं।
जासूसी के लिए बेस्ट हैं ये एप्स, किसी भी फोन को कर सकते हैं हैक…
इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ बहुत से फीचर्स जोड़े गए हैं। बता दें, कीमतों को कम करने के लिए सिविक को लोकली असेंबल करने पर विचार कर रहा है।
जासूसी के लिए बेस्ट हैं ये एप्स, किसी भी फोन को कर सकते हैं हैक…
इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ बहुत से फीचर्स जोड़े गए हैं। बता दें, कीमतों को कम करने के लिए सिविक को लोकली असेंबल करने पर विचार कर रहा है।
इसलिए कंपनी थाइलैंड स्थित होंडा के प्रोडक्शन प्लांट से सिविक के पार्ट को भारत में इंपोर्ट करेगी। जिन्हें भारत में ही असेंबल करके बेचा जाएगा।
लांच होने के बाद इस नई जनरेशन कार Civic का मुकाबला टोयोटा करोला, हुंडई एलांट्रा और स्कोडा ऑक्टाविया से होगा। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो कार 12 से 16 लाख रुपए की रेंज में उपलब्ध होगी।