प्रेगनेंसी के दौरान इस खतरनाक बीमारी का शिकार हुईं शिल्पा

प्रेगनेंसीमुंबई। एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी ने बीते दिन मुंबई में अपनी एक नई फिटनेस वेबसाइट लॉन्च की है। वेबसाइट ‘शिल्‍पा शेट्टी रनिंग डॉट कॉम’ के नाम से लाई गई है। वेबसाइट को लॉन्‍च करने आई एक्‍ट्रेस ने प्रेगनेंसी के बाद होने वाली प्रॉब्‍लम्‍स पर चर्चा की। साथ ही अपनी प्रेगनेंसी के बाद के एक्‍सपीरिएंस को भी शेयर किया।

पिछले कुछ समय से एक्‍ट्रेस करीना कपूर खान अपनी प्रेगनेंसी को लेकर काफी चर्चा में रहीं। एक्‍ट्रेस ने 20 दिसंबर 2016 को बेटे को जन्‍म दिया। परिवार में तैमूर के स्‍वागत के साथ ही, उनके बढ़े हुए वजन की भी हर तरह चर्चा चल रही थी। प्रेगनेंसी में डिलीवरी के बाद एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी को भी कुछ ऐसे ही दौर से गुजरना पड़ा था। उन्‍होंने बताया उस दौरान वह बॉडी-शेमिंग का शिकार हो गई थीं।

इस बात को लेकर उन्‍होंने कई खुलासे किए। उन्‍होंने बताया उस दौरान उनका वजन काफी बढ़ गया था। इस वजह से वह 7 महीने तक घर से बाहर नहीं निकलीं थीं। बहुत हिम्‍मत करके काफी समय बाद अपने हबी राज कुंद्रा के साथ एक बार डिनर पर गईं थीं। उस समय वहां बैठी कुछ महिलाएं उनके बढ़े हुए वजन पर हंस रहीं थीं। एक्‍ट्रेस को तब बहुत बुरा फील हुआ था। वो महिलाएं उनके वजन को लेकर चर्चा कर रही थीं।

उस दौरान शिल्‍पा ने सोचा कि वह एक एक्‍ट्रेस हैं और हर कोई उनके बारे में बात करेगा। एक एक्‍ट्रेस होने के नाते उन्‍हें हमेशा फिट रहना होगा। उन्‍होंने बताया कि लोग क्‍या सोचते हैं इससे अहम बात ये है कि हमारे लिए फिटनेस क्‍या मायने रखती है। उस समय ही उन्‍होंने सोच लिया था कि अब वह हमेशा फिट रहेंगी।

बता दें, डिलीवरी के बाद करीना कपूर खान ने भी डायटीशियन से संपर्क करना शुरू किया है ताकि वह भी फिट हो सकें। करीना जल्‍द ही फिल्‍म ‘वीरे दि वेडिंग’ की शूटिंग शुरू करेंगी।

LIVE TV