यूपी की राजनीति में खूबसूरत एंट्री, इस महिला के पीछे पड़े हैं मोदी के दुश्‍मन

प्रीति महापात्रालखनऊ। यूपी की राजनीति में एक खूबसूरत और अरबपति महिला की एंट्री हुई है। यह महिला मोदी भक्त है लेकिन राजनीति में एंट्री कराने के लिए मोदी के दुश्‍मन उनके पीछे पड़ गए हैं। गुजरात की इस महिला का नाम प्रीति महापात्रा है। प्रीति राज्यसभा सदस्य के लिए बतौर निर्दलीय नामांकन कर चुकी हैं। उनके समर्थन में सिर्फ बीजेपी ही नहीं, बल्कि इसकी विरोधी पार्टियों के नेता भी हैं।

यह भी पढ़ें : ये हैं मोदी की सबसे हॉट विधायक

प्रीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानती हैं। यूपी से राज्यसभा जाने के लिए प्रीति को बीजेपी का समर्थन हासिल है। लेकिन नियम कुछ ऐसे हैं कि उन्हें निर्दलीय पर्चा भरना पड़ा है।

यह भी पढ़ें : बीफ पर फिर गर्माई देश की राजनीति, अखलाख की मौत पर ये है सबसे बड़ा खुलासा

बीजेपी विधायक कपिल देव, विधायक बाला प्रसाद और कृष्‍णा पासवान, एमएलए सलिल विश्नोई, बावन सिंह, विधायक उपेंद्र तिवारी,आशुतोष टंडन प्रीति के प्रस्तावक हैं।

हालांकि खबरों के मुताबिक भाजपा की विरोधी पीस पार्टी के मुखिया डॉ. अय्यूब भी प्रीति का प्रस्तावक बनने को बेकरार हैं। नामांकन के समय भी वह प्रीति के साथ थे। हालांकि खबरों के मुताबिक पीस पार्टी अध्यक्ष डॉ.अय्यूब ने प्रस्ताव से नाम वापस ले लिया है।

यह भी पढ़ें : अमित शाह के साथ आए कांग्रेस, सपा और बसपा के दिग्गज नेता

वहीं, अपना दल के आरके वर्मा, रामपाल यादव, निर्दलीय विधायक फतेह बहादुर सिंह भी प्रीति के प्रस्तावक बने हुए हैं। ये सारे विधायक किसी भी तरह से प्रीति को राज्यसभा पहुंचाने को तैयार हैं।

प्रीति महापात्रा ने दो सेटों में राज्यसभा का नामांकन भरा है। उनकी एंट्री के बाद यूपी में अब राज्यसभा की 11 सीटों के लिए चुनाव होगा। राज्यसभा के लिए सपा ने 7 उम्मीदवार, बसपा ने 2 और  कांग्रेस ने 1 उम्मीदवार उतारा था।

प्रीति महापात्रा हैंं बिजनेसवुमन

प्रीति गुजरात की रहने वाली हैं इनके पति हरिहर पात्रा गुजरात के बड़े बिजनेसमैन हैं। प्रीति खुद भी बिजनेसवुमन हैं और एनजीओ चलाती हैं। प्रीत‌ि के पत‌ि मुंबई में रहते हैं। जानकारी के मुताब‌िक, मुंबई में रहने वाले प्रीत‌ि के पत‌ि पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप है और मुंबई में मुकदमा भी दर्ज है।

 

LIVE TV