प्रदर्शन की आग झेल रहा असम हुआ शांत, बहाल होंगी इंटरनेट सेवाएं, हटेगा कर्फ्यू
पूरे देश इस समय उग्र आन्दोलन की मार झेल रहा है और ये प्रदर्शन नागरिकता संशोधन कानून को लेकर किया जा रहा है. असम के साथ साथ दिल्ली और पूरा यूपी भी इससे अछूता नहीं है. दिल्ली के जामिया के बाद बीते सोमवार लखनऊ में भी विरोध की चिंगारी भड़क उठी. पुलिस को यहाँ भी प्रदर्शनकारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा. लेकिन फिलहाल हालात अब काबू में हैं.
असम में आज बहाल होंगी इंटरनेट सेवाएं, हटेगा कर्फ्यू
प्रदर्शन को देखते हुए असम में कर्फ्यू लगाने के बाद इंटरनेट सेवाओं को सुरक्षा कारणों की वजह से बंद कर दिया गया था. लेकिन अब जब हालात शांत दिख रहें हैं तो प्रशासन ने कर्फ्यू हटाने के साथ साथ इंटरनेट सेवाओं को आज से बहाल करने का निर्णय लिया.
आपको बता दें कि देश में बाकी जगहों की तुलना में असम में सबसे ज्यादा हिंशक प्रदर्शन हुआ था. जिसमें सरकारी और गैर सरकारी सभी प्रकार की संपत्तियों को प्रदर्शनकारियों ने अपना निशाना बनाया था. लेकिन सोमवार से असम में स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं जिसकी वजह से राज्य सरकार ने वहां पर ढील देने का विचार बनाया है और मंगलवार को राज्य में इंटरनेट सेवाएं बहाल करने और कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है.
जामिया और AMU प्रदर्शन पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, प्रदर्शन पर जारी हुई थी याचिका
16 दिसंबर तक बंद थीं इंटरनेट सेवायें-
आपको बता दें कि मामले की नाजुकता को देखते हुए प्रशासन ने 16 दिसंबर तक सभी इंटरनेट सेवाओं को रोक दिया था. ताकि सोशल मीडिया पर किसी अफवाह के चलते विरोध की आग न भड़कने पाए. इससे पहले गुवाहाटी में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे समुजल भट्टाचार्य, महासचिव लुरिनज्योति गोगोई और AASU एडवाइज़र समेत 1000 से भी ज्यादा प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था.