प्रतापगढ़ में झाङियों में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

प्रतापगढ़ में सड़क किनारे झाड़ियों के बीच में अज्ञात महिला का शव मिला। शव से उठ रही रही है दुर्गंध के चलते झाड़ी के पहुचे लोगों ने देखा तो लगभग 30 वर्षीय महिला का शव पड़ा था। बात जंगल के आग की तरह इलाके में फैल गई और हड़कम्प मच गया। महिला के शव मिलने की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों के साथ ही राहगीरों की भीड़ लग गई।

मामले की जानकारी इलाकाई पुलिस को दी गई तो फौरन पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ स्थानीय लोगों से पूछताछ में जुट गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि शव से उठ रही दुर्गंध के बाद हम लोगों ने पास जाकर देखा तो महिला का शव नजर आया जो कई दिन पुराना लग रहा था। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि महिला को जहां मारा गया है वहा अंगुलियों के निशान है और शव के पास मंगलसूत्र भी पड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त कराने में जुट गई। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सूत्रों की माने तो महिला को कही से लाकर हत्यारों द्वारा दुष्कर्म किया गया और राज छिपाने की खातिर हत्या करके शव को झाड़ियों में फेंक आरोपी फरार हो गए। जिस जगह पर शव पाया गया वो मान्धाता थाने के भगवतगंज बाजार के सराय प्रानमती की घटना है। घटना की बाबत क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि भगवतगंज बाजार के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला है ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रेप और हत्या समेत सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

(इनपुट-मनोज)

LIVE TV