पूर्वांचल का बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पहुंचा बांदा जेल
उत्तर प्रदेश की पूलिस टीम आखिर कार बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को 900 किलोमीटर दूर से वापस अपने राज्य के बांदा जेल ले आई है। पुलिस की गाड़ी सुबह 4:30 बजे पहुंच गई। इस जेल में मुख्तार अंसारी को 15 नंबर की बैरक में रखा गया है।
सीओ सदर ने बताया की हमें बांदा जेल सही सलामत लाने की जिम्मेदारी दी गई थी,और हमें यह पूरा कर दिया। जेल में अंसार को लेकर कड़क कई दर्जनों पूलिस तैनात किया गया है। यह जेल कैमरों से लैस हो चुका है, ताकि अंसारी के आस पास भी कोई भटक ना सके।
मुख्तार अपने आप को पंजाब में सुरक्षित महसूस करता था। वो यूपी नहीं आना चाहता था। दो साल में 8 बार यूपी पुलिस मुख्तार को रोपड़ जेल लेने गई मगर पंजाब पुलिस ने मना कर दिया। 21 जनवरी 2019 को मोहाली पुलिस ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को रियल एस्टेट कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोप में यूपी से प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब ले गई थी।