पूर्व भारतीय क्रिकेटर से हुई गलती के बाद पंचायत ने ठोक दिया जुर्माना

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा पर एक स्थानीय ग्राम पंचायत ने 5000 रुपये का जुर्माना लगाया है। अजय जडेजा पर गोवा के एक गांव में कूड़ा फेंकने पर जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि अजय जडेजा, उत्तरी गोवा के सुरग्य गांव एल्डोना के एक बंगले के मालिक हैं।

अजय जडेजा पर गांव की सरपंच तृप्ति बंदोदकर ने गांव में कचरा फेंकने के लिए 5000 रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके बाद बंदोदकर ने बताया कि 90 के दशक के लोकप्रिय क्रिकेटर ने बिना किसी हंगामे या शोर-शराबे के जुर्माने की राशि को अदा कर दिया। सरपंच ने कहा कि हम अपने गांव में कचरे के मुद्दे से पहले से ही परेशान है।

सरपंच ने बताया कि बाहर से उनके गांव में कचरा डाला जाता है। इसके लिए कुछ युवाओं को नियुक्त किया गया है जो कचरा बैग इकट्ठा करने और दोषियों की पहचान करने और सबूत इकट्ठा करने के लिए काम करते हैं। एल्डोना गांव में कई मशहूर हस्तियों का घर है। इसमें अजय जडेजा औऱ अमिताभ घोष भी शामिल हैं।

LIVE TV