यूपी के सीतापुर में पूर्व प्रधान राजू व वर्तमान प्रधान जगन के बीच पुरानी रंजिश को लेकर एक बार फिर से विवाद सामने आया। मामूली बातचीत से शुरू हुए विवाद में देखते ही देखते लाठी-डंडे व ईंट पत्थर चलने लगे।

इतना ही नहीं पूर्व प्रधान राजू ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी । गनीमत यह रही कि फायरिंग की घटना में कोई दुर्घटना नहीं हुई। दिनदहाड़े हुई पूर्व प्रधान राजू तथा उसके गुर्गों के द्वारा की गई फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा पुलिस ने दोनों ही पक्षों के 6 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है।
इतना ही नहीं पुलिस ने बंदूक को भी कब्जे में ले लिया है। फायरिंग की घटना को लेकर एसपी आरपी सिंह का कहना है कि दोनों ही पक्षों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी यह पूरा मामला लहरपुर कोतवाली इलाके के शाहपुर का है।