पुलिस महानिदेशक ने मांगी टॉप 12 अपराधियों की लिस्ट
लखनऊ :पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ने सूबे के आईजी और डीआईजी को सर्कुलर जारी कर जनपदों के पुलिस कप्तानों से मांगी टॉप 12 अपराधियों की लिस्ट। 2 से 5 मई तक जिलों के कप्तानों को देनी है पुलिस मुख्यालय को 12 अपराधियों की लिस्ट। अपराधियों पर हुई कार्रवाई को भी पुलिस कप्तान डीजी मुख्यालय को देंगे जानकारी। डीजीपी के सर्कुलर से जिले के कप्तानों में मची खलबली।