पुलिस ने किया प्रसुताओं से लूट का खुलासा, दो बदमाश अब भी फरार

ANSHUL JAIN

बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र में 27 जुलाई रोड होल्डप कर 102 एम्बुलेंस से प्रसुताओं से हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो बदमाश फरार जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

मामला बिल्सी थाना क्षेत्र के बेहटा गुंसाई का है। यहां गांव बेहटा गुंसाईं के रहने वाले रामऔतार की पत्नी प्रमिला 102 एम्बुलेंस से अपनी भाभी, मां और आशा के साथ घर लौट रही थी।

इसी दौरान बेहटा गुंसाईं के के पास चार अज्ञात बदमाशों ने सड़क पर कील वाली पट्टी डालकर 22 हजार रुपए, सोने चांदी के आभूषण लूट लिए औऱ वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने स्वाट टीम और सर्विलांस की मदद से मामले में पड़ताल की तो पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बेहटा मोड़ के पास से इश्तगार और जफरुउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।

जानिए अब जनगणना 2021 में परिवार के सदस्यों से मांगी जाएगी ये अहम जानकारी…

गिरफ्तार दो बदमाशों के पास से लूट के 15 हजार रुपए, सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि दोनों बदनाशो पर जिले के अलावा अन्य जनपदों में भी केस दर्ज है शातिर किस्म के अपराधी है।

LIVE TV