
रिपोर्ट-नफ़ीसअली
मैनपुरी-जनपद मैनपुरी की बिछवां थाना क्षेत्र की पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब लकड़ी से लोड ट्रक के अंदर, तस्करी के लिए हरियाणा प्रान्त से लाई जा रही करीब 30 लाख रुपये की अंगेजी शराब को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर बरामद किया है।
वही पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है जब कि दो आरोपी मौक़ा पाकर भाग जाने में सफल हो गए पुलिस ने एक कार भी जप्त की है।
जनपद मैनपुरी की विछवां थाना क्षेत्र की पुलिस को उस समय मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी सफलता हाँथ लगी जब उनको ये जानकारी मिली कि देवगंज मार्ग पर एक ट्रक में हरियाणा प्रांत की शराब भरी हुई है जो छोटे वाहनों से जगह-जगह भेजी जा रही है।
खुशखबरी ! सरकारी नौकरी पाने का मिल रहा हैं सुनेहरा मौका , जाने कैसे…
मुखबिर की सूचना पाकर थानाध्यक्ष ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस फोर्स के साथ उस जगह छापामार कार्यवाही की जिसमें मौके पर पुलिस ने एक ट्रक और कार जप्त की जिसके बाद जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसमें हरियाणा से तश्करी कर लायी गयी अवैध शराब की 310 पेटियां बरामद की पकड़ीं गयी अवैध शराब की कुल कीमत 30 लाख आंकी गयी है।
पुलिस ने इस तस्करी में लिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैै जब कि दो आरोपी भाग जाने में सफल हो गए।