
REPORTER- अमर सदाना
राजनांदगाँव पुलिस को बड़ी सफलता नक्सली सप्ताह के आखिरी दिन 7 हॉट को नक्सली को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में 5 महिलाएं और दो पुरुष शामिल है। वहीं मुठभेड़ के दौरान एंटी नेशनल DRG टीम के जवान आशाराम को जवाबी कार्रवाई के दौरान घायल होने की वजह से तत्काल एंबुलेंस से इलाज के लिए मौके से रवाना किया गया।
आज थाना बागनदी क्षेत्र में सुबह हुई मुठभेड़ में धराशायी माओवादियों के शव सहित हथियार सामग्री के जप्त किये, ग्राउंड जीरो से
महानिदेशक हिमांशु गुप्ता हमारे चर्चा के दौरान बताया कि 12 जुलाई 2009 को तत्कालीन एसपी विनोद चौबे सहित 29 जवानों की शहादत पर यह आज की कार्रवाई उनके लिए श्रद्धांजलि होगी।
वादा निभाओ का नारा लगाते हुए सड़को पर उतरे लोग, सरकार से की ये मांग
थाना बागनदी एवं बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाडियों में माओवादियों की सूचना पर जिला बल, डीआरजी एवं सीएएफ की पार्टी रवाना की गई थी, जहाॅ आज सुबह 8: से माआवोदियों के साथ मुठभेड़ चल रही है, जिसमें 07 माओवादियों का शव बरामद किए गए हैं जिसमें ak-47, 303 राइफल,12 बोर बंदूक सिंगल शाट रायफल सहित और अन्य गोला बारूद बरामद हूआ है।