पुलिस की गाड़ी ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव
Report-Faheem Khan/Rampur
यूपी के रामपुर में तेज़ रफ़्तार से जा रही स्कोर्ट पुलिस की गाड़ी से ई रिक्शा टकराई. कई लोग गंभीर रूप से घायल साथ ही पुलिस के जवान भी घायल हो गए. उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट कर पथराव भी किया है।
फ़िलहाल घायलो को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा उनका उपचार चल रहा है। वही कुछ लोगो को हाई सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस के जवान राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख की सुरक्षा में तैनात है.
रामपुर में हत्या का सनसनीखेज खुलासा, दोस्तों ने ही युवक को उतारा मौत के घाट
पुलिस के जवान ड्यूटी कर वापस जा रहे थे। कोतवाली शहर क्षेत्र के तोपखाना के पास की घटना सूचना पर एएसपी सीओ सिटी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू किया।