पीलीभीत में अंबेडकर और बुद्ध की प्रतिमा लगाने पर 32 ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज एफआईआर

रिपोर्ट – ऋतिक द्विवेदी 

उत्तर प्रदेश : पीलीभीत के गांव में रातों रात ग्राम समाज की जगह पर किसी ने अंबेडकर और बुद्ध भगवान की प्रतिमा लगा दी, जिस की वजह से गांव में लगातार अधिकारियों का आना जाना है, बीते 5 दिन से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है|  ग्रामीण बिना अनुमति के लगी मूर्ति का समर्थन भी करने लगे तो गांव में अधिकारियों के आने जाने से नाराज भी है, फिलहाल पूरे मामले में 32 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। मामला थाना बीसलपुर के चुर्रासकतपुर गौटिया की है|

पीलीभीत में अंबेडकर और बुद्ध की प्रतिमा लगाने पर 32 ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज एफआईआर

थाना बीसलपुर के गांव चुर्रासकतपुर गौटियां में 1 अक्टूबर की रात को किसी ने ग्राम पंचायत की जगह पर चोरी छुपे अंबेडकर और भगवान बुद्ध की मूर्ति लगा दी, शुरू में तो किसी ने ध्यान नही दिया लेकिन धीरे-धीरे मूर्ति की चर्चा आस-पास होने लगी, दूसरे गांव के लोग मूर्ति देखने आने लगे, देखते-देखते मूर्ति के आस पास रोज सैकड़ो लोग जमा होने लगे, सभी लोग मूर्ति के बारे में प्रधान से पूछने लगे तो प्रधान ने लेखपाल को सूचना दी|

फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव

पीलीभीत में अंबेडकर और बुद्ध की प्रतिमा लगाने पर 32 ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज एफआईआर

प्रधान की सूचना पर लेखपाल ने बीसलपुर एसडीएम को बताया, लेकिन खुलकर किसी ने इन मूर्ति का विरोध नही किया, जिसकी वजह से प्रशासन मामले को हल्के में लेता रहा|

इसी बीच मूर्ति लगाने की परमिशन न होने की वजह से चर्चा चली की मूर्ति हटाई जाएगी और 3 से आज 8 अक्टूबर तक लगातार एसडीएम का गांव में आना जाना लगा हुआ है| जिससे गांव में तनाव का माहौल बन रहा है|  इसकी वजह से ही गांव में पुलिस भी तैनात की गई है|

प्रेरक प्रसंग : एक ऐसी कहानी जो बढ़ाएं आपके निर्णय लेने की क्षमता

बरेली से कुछ युवा जो अपने आप को भीम सेना के पदाधिकारी बता रहे है वो गांव में मीटिंग कर रहे है, गांव वाले मूर्ति लगाने वाला का नाम तो नही बता रहे लेकिन मूर्ति लगने का समर्थन जरूर कर रहे है|

सभा के दौरान एक वीडियो में भीम सेना के लोग ग्रामीणों को भड़का भी रहे है|

पीलीभीत में अंबेडकर और बुद्ध की प्रतिमा लगाने पर 32 ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज एफआईआर

खैर प्रशासन गोपनीय तरीके से मामले की जांच कर ली है और बिना परमीशन के मूर्ति लगाने पर 32 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज भी कर ली गई है| गांव पूरा एक तरफ है, गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, फिलहाल अधिकारी अभी कुछ भी बताने और साथ ही कैमरा के सामने आने को बिल्कुल तैयार नही है|

LIVE TV