
नई दिल्ली। सोनम गुप्ता ‘बेवफा’ है, इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों से चल रही है। लेकिन अब पुरानी नोटों से बेवफाई करने वाले पीएम मोदी बेवफा हो गए हैं। उनका नाम नोटों पर लिखा जा रहा है, जिसपर बड़े अक्षरों में लिखा है ‘पीएम मोदी बेवफा’।
सोशल मीडिया के शरारती तत्वों ने बेवफाई की कहानियों में पीएम नरेन्द्र मोदी और उनकी पत्नी जसोदा बेन का नाम भी घसीटना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर 20 रूपये का एक नोट वायरल हो रहा है। इस नोट पर लिखा है ‘नरेंद्र मोदी बेवफा है- जसोदाबेन।
बात दें कि यूपी बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष जूही सिंह ने सोशल मिडिया पर सोनम गुप्ता का मजाक उड़ाने के मामले का संज्ञान लेते हुए फेसबुक के सीईओ को निर्देश दिया है की ये पता लगाए कि सोनम गुप्ता का प्रकरण कहां से शुरू हुआ है।
‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ नोटों पर लिख कर फेसबुक पर पोस्ट किया गया था जिसके बाद से ये मामला आगे बढ़ गया और लोग सोनम गुप्ता के नाम से अलग अलग बाते लिख कर सोशल मिडिया पर पोस्ट कर रहे थे। दो दिन में सात बार ट्वीटर पर सोनम गुप्ता का नाम ट्रेंड भी किया।
जिसके बाद सोनम गुप्ता नाम की लडकियों पर छीटा-कसी शुरू हो गई है जिससे परेशान होकर यूपी में ही सोनम गुप्ता नाम की पांच लडकियों ने इस लिए स्कूल जाना बंद कर दिया क्योकि उनके स्कूल में चिढाया जा रहा था। सोनम गुप्ता नाम के बच्चों के परिजनों ने जूही सिंह से इस प्रकरण की शिकायत की थी। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।